केनबरा, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया फुटबाल महासंघ भारत में आस्ट्रेलिया की सरकार के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर फुटबाल के विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस बात की घोषणा आस्ट्रेलिया फुटबाल महासंघ ने की।
केनबरा, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया फुटबाल महासंघ भारत में आस्ट्रेलिया की सरकार के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर फुटबाल के विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस बात की घोषणा आस्ट्रेलिया फुटबाल महासंघ ने की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सामुद्रिक क्षेत्र में कई सफल आयोजन के बाद आस्ट्रेलिया फुटबाल महासंघ (एफएफए) और आस्ट्रेलिया सरकार उन सफल कार्यक्रमों को भारत के राज्य केरल में अजमाएगा।
केरल के अलावा भारत में इस कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए एफएफए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और भारतीय खेल प्राधिकरण से बात कर रहा है।
आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली विशप ने कहा कि ‘जस्ट प्ले’ कार्यक्रम बच्चों को फुटबाल को समाजिक संबंध बनाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
उन्होंने कहा, “कार्यक्रम का मकसद छह से 12 साल के बच्चों को फुटबाल का सकारात्मक अनुभव देना है। साथ ही उन्हें समाज के विभिन्न मुद्दों जैसे लैंगिक समानता, साफ-सफाई के बारे में जागरूक करना भी है।”