ज्यूरिख, 27 फरवरी (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था- फीफा के नवनियुक्त अध्यक्ष गिआनी इन्फैनटिनो आने वाले सालों में भारत में फुटबाल को बढ़ते देखना चाहते हैं।
इन्फैनटिनो को शुक्रवार को फीफा का अध्यक्ष चुना गया है। वह सैप ब्लाटर का स्थान लेंगे। ब्लाटर को भ्राष्टाचार के आरोप में छह साल के लिए निलंबित किया गया है।
यूरोपियन फुटबाल संघ के महासचिव इन्फैनटिनो को 207 में से 115 वोट मिले थे।
गोल डॉट कॉम ने इन्फैनटिनो के हवाले से लिखा है, “मैं बच्चों को स्कूल में फुटबाल खेलते देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि चीन, भारत फुटबाल में आगे बढ़ें। मैं फुटबाल को पूरे विश्व में बढ़ते देखना चाहता हूं। अलग-अलग देशों के लोग फुटबाल को अपने देश में बढ़ाने के लिए फीफा की तरफ देख रहे हैं।”
अध्यक्ष बनने के बाद इन्फैनटिनो ने 2020 तक कुछ बदलाव करने की बात कही है जिसमें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में फुटबाल को बढ़ावा देना शामिल है।
उन्होंने कहा, “2020 तक पुहंचने के लिए हमारे पास अभी चार साल हैं। मैं नहीं जानता कि मैं तब तक अध्यक्ष रहूंगा या नहीं। मैं इस बात की उम्मीद कर सकता हूं लेकिन मुझे नहीं पता कि ऐसा हो पाएगा या नहीं क्योंकि 2019 में फिर चुनाव होने हैं। 2020 तक मैं बड़े बदलाव देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि फीफा द्वारा हर देश के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और फुटबाल को बढ़ाया जाए। मैं चाहता हूं कि कैरिबियन लीग हो। मैं चाहता हूं कि अफ्रीका में जमीनी स्तर पर खेल में सुधार हो।”
भारत इस समय फीफा रैंकिंग में 162वें स्थान पर है। भारत को 2017 में अंडर-17 फुटबाल विश्व कप की मेजबानी भी करनी है।