कोलंबो, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका सरकार ने बुधवार को कहा कि 30 श्रीलंकाई शरणार्थी अगले सप्ताह दक्षिण भारत से अपने घर वापस लौटेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जेल सुधार, पुनर्वास, पुन:स्थापन और हिन्दू धार्मिक मामले के मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) की मदद से ये शरणार्थी एक स्वैच्छिक प्रत्यावर्तन कार्यक्रम के तहत स्वदेश वापस लौटेंगे।
मंत्रालय के सचिव वी.सिवाग्ननासोथी ने कहा कि यूएनएचसीआर के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग नि:शुल्क हवाई टिकट, प्रति व्यक्ति 75 डॉलर की दर से पुनर्मिलन भत्ता, 19 डॉलर परिवहन भत्ता और प्रत्येक परिवार को 75 डॉलर के हिसाब से गैर खाद्य अनुदान उपलब्ध कराएगा।
मंत्रालय ने कहा कि साल 2011 से लेकर अबतक 5110 (1863 परिवार) शरणार्थी श्रीलंका वापस लौट आए हैं। अभी करीब एक लाख शरणार्थी भारत में हैं।
मंत्री स्वामीनाथन ने एक कैबिनेट पत्र पेश किया है, जिसके आधार पर वापस लौटने वाले शरणार्थियों को आजीविका चलाने के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
शरणार्थियों को छह महीने के लिए सूखे राशन उपलब्ध कराने के प्रावधन को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने अधिकारियों को घर और परिजन खोने वाले एवं जिनके परिजन घायल हैं, उन्हें क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया है।
सिवाग्ननासोथी ने कहा कि जिन लोगों के घर नष्ट हो गए हैं, उन्हें मंत्रालय के कार्यक्रम के तहत घर उपलब्ध कराए जाएंगे।