नैरोबी, 17 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व भाला चैम्पियन जूलियस येगो दक्षिण अफ्रीका में फरवरी से रियो ओलम्पिक की तैयारी शुरू करेंगे।
यह पहली बार नहीं है जब येगो देश से बाहर तैयारी करेंगे। इससे पहले वह फिनलैंड और जोहानसबर्ग में भी प्रशिक्षण ले चुके हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मंगलवार को येगो ने कहा है कि उन्हें रियो ओलम्पिक से पहले दक्षिण अफ्रीका में तैयारी करने का आमंत्रण मिला है।
उन्होंने कहा, “मैं वहां तैयारी करुं गा उसके बाद यूरोप में कुछ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लूंगा लेकिन इससे पहले मुझे अपने कोच से बात करनी पड़ेगी की मुझे किस प्रतियोगिता में भाग लेना है किसमें नहीं।”
इस महीने के आखिर में येगो कैम्प से जुड़ सकते हैं।
केन्या के रहने वाले येगो ने यूट्यूब से भाला फेंकना सीखा था, जिसके बाद कोच पेटरी पीरोनेन ने उनके हुनर को निखारा।