Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भ्रष्टाचार के आरोप में अदालत में पेश हुए नेमार

भ्रष्टाचार के आरोप में अदालत में पेश हुए नेमार

मेड्रिड, 3 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी नेमार पर ब्राजीलियाई क्लब सांतोस से बार्सिलोना मेंस्थानांतरण के दौरान भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोप लगे थे, जिसके तहत जवाबदेही के लिए वह मंगलवार को मेड्रिड के स्पेनिश नेशनल कोर्ट में पेश हुए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेमार अपने पिता के साथ अदालत पहुंचे। उनके पिता भी इन आरोपों के तहत जांच के दायरे में हैं।

नेमार अदालत में पेश होने के दौरान काफी निश्चिंत दिखे और यहां तक कि उन्होंने अदालत परिसर में प्रवेश के दौरान प्रशंसकों को ऑटोग्राफ भी दिए।

अदालत में करीब 90 मिनट तक मामले की सुनवाई हुई, जिसके बाद नेमार संवाददाताओं को बिना कोई जानकारी देते हुए निकल गए।

डीआईएस कंपनी का दावा है कि बार्सिलोना और सांतोस के बीच हुए अनुबंध से उसे 40 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

डीआईएस कंपनी, सांतोस क्लब की निवेशक कंपनियों में से एक है। कंपनी का दावा है कि 23 वर्षीय खिलाड़ी को स्पेन अधिकारियों द्वारा बार्सिलोना में भेजने के लिए लिए गए 8.33 करोड़ यूरो में से उसे 40 प्रतिशत का हर्जाना चाहिए।

भ्रष्टाचार के आरोप में अदालत में पेश हुए नेमार Reviewed by on . मेड्रिड, 3 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी नेमार पर ब्राजीलियाई क्लब सांतोस से बार्सिलोना मेंस्थानां मेड्रिड, 3 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी नेमार पर ब्राजीलियाई क्लब सांतोस से बार्सिलोना मेंस्थानां Rating:
scroll to top