रायपुर, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का कहना है कि अंतागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम राम पवार के नाम वापसी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई लेना-देना नहीं है।
यहां जारी बयान में रमनसिंह ने कहा कि टेप कांड कांग्रेस की आपसी गुटबाजी का परिणाम है। यदि कांग्रेस चाहे तो पूरे मामले की अपने स्तर पर जांच करवाए।
उन्होंने इस मामले में डॉक्टर पुनीत गुप्ता के बारे में कहा कि वे सरकारी नौकरी करते हैं। इस पूरे मामले से उनका दूर दूर तक लेना-देना नहीं है। कांग्रेस को जब कुछ नहीं सूझा तो उनके नाम को बेवजह फंसाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के अनुसार यह बात सत्य है कि मंतूराम पवार ने अपना नाम वापस लिया था लेकिन उन्होंने पहले ही बयान दे दिया है कि उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस लिया था।