वाशिंगटन, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को फोन पर पेरिस जलवायु सम्मेलन को लेकर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक मजबूत जलवायु परिवर्तन समझौते को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई।
व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने इस दिशा में सफल नतीजे पाने के लिए साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में वार्ताकार बढ़ते वैश्विक तापमान को नियंत्रित करने के लिए एक समझौते की कोशिश में हैं।
नए वैश्विक जलवायु परिवर्तन समझौते के अंतिम मसौदे पर शनिवार को पेरिस में वार्ताकारों के बीच सहमति बन गई। अब इसका अध्ययन मंत्रियों द्वारा किया जाना है और राजनीतिक संवेदनशीलता की दृष्टि से इस पर विचार किया जाना है।
बहरहाल, मसौदा शुक्रवार को समाप्त हो रहे इस 12 दिवसीय सम्मेलन से पहले समझौते की शक्ल में आने के लिए पूरी तरह तैयार है।
व्हाइट हाउस की ओर से यह भी कहा गया कि मोदी ने ओबामा से बातचीत में पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया राज्य के सान बर्नार्डिनो शहर में हुई गोलीबारी में 14 लोगों की मौत पर भी संवेदना जताई।