इंफाल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में एक 41 वर्षीय व्यापारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। राज्य पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में कहा, “शनिवार शाम को 7.32 बजे धमेंद्र मबिक और उनकी पत्नी चंदा अपनी बिजली के दुकान से लगे घर में खाने की तैयारी कर रहे थे। तभी हमलावर आए और उन्हें करीब से गोली मार दी। पति को सिर और सीने में और पत्नी को सीने के ऊपरी हिस्से में गोली लगी। हम वारदात के पीछे आतंकवादियों द्वारा जबरन वसूली की संभावनी की भी जांच कर रहे हैं।”
इंफाल के अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही चंदा, 24 सप्ताह की गर्भवती हैं।
खुफिया सूत्रों ने आईएएनएस से रविवार को कहा कि वारदात के पीछे व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता की संभावना भी है।
हमले के विरोध में मोरेह चेम्बर ऑफ कामर्स ने म्यांमार सीमा से लगे शहर में सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद किया है।