Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मथुरा छावनी की सुरक्षा बढ़ी

मथुरा छावनी की सुरक्षा बढ़ी

मथुरा, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर पंजाब में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मथुरा छावनी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सैन्य अधिकारियों ने कहा कि छावनी इलाके के चारों ओर गश्त बढ़ा दी गई है। न सिर्फ छावनी में प्रवेश करने वाले मार्गो पर गहन जांच की जा रही है, बल्कि छावनी के अंदर भी।

सेना ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरण खरीदे हैं और बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने छावनी में बख्तरबंद वाहनों की उपस्थिति और आवाजाही की खबर दी है। प्रवेश द्वारों पर श्वान दस्ते भी तैनात किए गए हैं।

छावनी में सभी द्वारों पर और किनारे-किनारे तीव्र रोशनी वाली लाइटें लगाई गई हैं।

चीफ ऑफ स्टाफ स्ट्राइक प्रथम, मेजर जनरल वीरेंद्र नांगिया ने व्यक्तिगत रूप से मथुरा के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एस.बी.के. सिंह के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

मथुरा छावनी की सुरक्षा बढ़ी Reviewed by on . मथुरा, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर पंजाब में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मथुरा छावनी में सुरक्षा बढ़ा दी गई मथुरा, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर पंजाब में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मथुरा छावनी में सुरक्षा बढ़ा दी गई Rating:
scroll to top