Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मनमोहन, सोनिया, राहुल ने वर्धा में बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की | dharmpath.com

Monday , 12 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मनमोहन, सोनिया, राहुल ने वर्धा में बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की

मनमोहन, सोनिया, राहुल ने वर्धा में बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की

नागपुर (महाराष्ट्र), 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर वर्धा के ऐतिहासिक सेवाग्राम आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह बताया कि नई दिल्ली से यहां पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बाद में कांग्रेस कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) के 53 सदस्यों के साथ महात्मा गांधी के निवास स्थान रहे ‘बापू कुटीर’ गए और एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।

इसके बाद, 1942 में गांधीजी के नेतृत्व में हुई कांग्रेस कार्यकारिणी की ऐतिहासिक बैठक का जश्न मनाने के लिए आश्रम के पास में स्थित महादेव भवन में कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक होगी।

आठ अगस्त, 1942 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का आह्वान इसी बैठक से किया गया था, जिसके कारण आखिरकार पांच सालों बाद ब्रिटिश शासन को देश से जाना पड़ा था।

कांग्रेस सचिव और विधायक हर्षवर्धन सकपाल ने सोमवार को मीडिया से कहा, “हम अब बापू की जयंती और आजादी के 70वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं, इसलिए हम यहां सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित कर रहे हैं।”

कार्यकारिणी की बैठक के बाद, राहुल गांधी और अन्य नेता कलेक्टोरेट के पास महात्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और फिर शहर के मुख्य क्षेत्रों से होते हुए एक प्रतीकात्मक ‘पदयात्रा’ करेंगे। इसके बाद रामनगर के सर्कस ग्राउंड में ‘संकल्प’ रैली को संबोधित करेंगे।

वहीं, राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुंगतीवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सेवाग्राम आश्रम परिसर के बाहर दुनिया के सबसे बड़े ‘चरखे’ का अनावरण करेगी।

चरखे का आयाम 18 फुट ऊंचा, 31 फुट लंबा और 11 फुट चौड़ा है, और यह नई दिल्ली हवाईअड्डे पर स्थापित एक चरखे के मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ देगा।

महाराष्ट्र सरकार मंगलवार को मुंबई के आर्थर रोड सेंट्रल जेल और रायगढ़ के तलोजा सेंट्रल जेल के 28 कैदियों सहित विभिन्न जेलों से 101 कैदियों को रिहा करेगी।

गांधी ने करीब 10 साल सेवाग्राम आश्रम में बिताए थे।

मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने नरीमन पॉइंट पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ एक मौन विरोध प्रदर्शन किया।

अहमदनगर के रालेगण-सिद्धि गांव में जाने-माने समाजसेवी किसान बाबूराव उर्फ अन्ना हजारे ने लोकपाल के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्तक्षेप के बाद अपना प्रस्तावित अनिश्चितकालीन अनशन स्थगित कर दिया।

मनमोहन, सोनिया, राहुल ने वर्धा में बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की Reviewed by on . नागपुर (महाराष्ट्र), 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर वर्धा के ऐतिहासिक सेवाग्राम आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिश नागपुर (महाराष्ट्र), 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर वर्धा के ऐतिहासिक सेवाग्राम आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिश Rating:
scroll to top