मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक ‘चिड़िया घर’ के मेंडक प्रसाद के रूप में घर-घर में चर्चित कलाकार मनीष विश्वकर्मा कोमा में हैं, लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि वह खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।
मनीष (19) रविवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। धारावाहिक के सेट पर पहुंचने के क्रम में एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उन्हें वेंटिलेशन के सहारे रखा गया है।
धारावाहिक की उनकी सहकलाकार अदिति साजवान ने बताया कि केईएम अस्पताल में उनकी उचित देखभाल नहीं हो पा रही थी, इसलिए उन्हें कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अदिति ने एक बयान में कहा, “पिछले तीन दिन हम सबके लिए बेहद भयावह रहे। मनीष की टीम, उनका परिवार और दोस्त सब चिंतित थे। उनकी उम्र अभी बहुत कम है और वह बेहद खुशमिजाज हैं। ऐसे इंसान को इतने बड़े संकट में देखना बर्दाश्त के बाहर है।”