भोपाल, 19 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व खेल एवं युवा कल्याण, पर्यटन मंत्री तुकोजीराव पवार का शुक्रवार को निधन हो गया। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्रियों ने पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पवार राष्ट्रवादी मूल्यों से संस्कारित थे। संगठन क्षमता में निपुण और वैचारिक प्रतिबद्घता के कारण वह जनमानस में लोकप्रिय थे। लोकहितों के प्रति सचेत रहने वाले पवार ने कई जिम्मेदार पदों पर कर्मठता के साथ काम किया।
पवार के निधन पर वित्त मंत्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री ड़ॉ गौरीशंकर शेजवार, नगर विकास एवं पर्यावरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ड़ॉ नरोत्तम मिश्रा, खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पशुपालन, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री कुसुम महदेले, उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य, राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, आदिम-जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह, महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह, परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, राज्य मंत्री दीपक जोशी, लाल सिंह आर्य, शरद जैन और सुरेन्द्र पटवा ने संवेदना प्रकट करते हुए शोक-संतप्त परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।