भोपाल, 16 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा वर्ष 2014 में आयोजित पुलिस उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) भर्ती लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 19 नवंबर से भोपाल में शुरू होने जा रही है।
आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर भर्ती (वर्ष 2014) के अंतर्गत लिखित परीक्षा में सफल 3756 उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार 19 से 26 नवंबर तक भोपाल के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में होगा। इस परीक्षा में वर्ष 2013 के 12 अभ्यार्थियों को भी सम्मिलित किया गया है।