Monday , 6 May 2024

Home » राज्य का पन्ना » मप्र : बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद की पूर्व सीएम कमलनाथ ने की कार्यकर्ताओं से अपील

मप्र : बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद की पूर्व सीएम कमलनाथ ने की कार्यकर्ताओं से अपील

August 30, 2020 8:18 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र : बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद की पूर्व सीएम कमलनाथ ने की कार्यकर्ताओं से अपील A+ / A-

भोपाल- मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ से प्रभावित और पीड़ित लोगों की मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से अपील की है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने प्रदेश के लोगों से भी अपील की है कि प्रदेशवासी अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में अतिवर्षा का दौर जारी है. प्रदेश के 12 से अधिक जिले व 400 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है. नदियां उफान पर हैं. बाढ़ ने प्रदेश के कई हिस्सों को प्रभावित किया है. लोगों का भारी नुक़सान हुआ है, मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस पर चर्चा कर चिंता व्यक्त की है.गौरतलब है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हुई है. इस वजह से नर्मदा नदी और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. बांधों में लगातार आ रहे पानी को देखते हुए बांधों की गेट खोल दिया गए, इस वजह से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

मप्र : बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद की पूर्व सीएम कमलनाथ ने की कार्यकर्ताओं से अपील Reviewed by on . भोपाल- मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ से प्रभावित और पीड़ित लोगों की मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्य भोपाल- मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ से प्रभावित और पीड़ित लोगों की मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्य Rating: 0
scroll to top