Wednesday , 8 May 2024

Home » राज्य का पन्ना » मप्र : मंडला के कलेक्टर सीएए के खिलाफ बोले, राज्यपाल से शिकायत

मप्र : मंडला के कलेक्टर सीएए के खिलाफ बोले, राज्यपाल से शिकायत

January 13, 2020 11:07 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र : मंडला के कलेक्टर सीएए के खिलाफ बोले, राज्यपाल से शिकायत A+ / A-

भोपाल/मंडला, 13 जनवरी –मध्यप्रदेश के मंडला जिले के कलेक्टर जगदीश प्रसाद जटिया द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ कथित तौर पर की गई टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा ने जटिया पर सेवा शर्तो के उल्लंघन का आरोप लगाया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन से शिकायत की है । मंडला के कलेक्टर जड़िया ने फेसबुक पर सीएए केा लेकर टिप्पणी की थी। इस पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सांसद वी.डी. शर्मा ने इस टिप्पणी पर आपत्ति दर्ज कराई। साथ ही कहा कि कलेक्टर जड़िया ने सेवा सेवा शर्तो का उल्लंघन किया। जो कानून बन चुका है, उसका कलेक्टर द्वारा विरोध किया जाना गलत है।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार की रात को राज्यपाल को एक पत्र लिखकर बताया है कि कलेक्टर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, “मैं खुद सीएए, एनआरसी का सपोर्ट नहीं करता।”

चौहान का कहना है कि यह टिप्पणी अक्षम्य और दंड योग्य है। इसे संज्ञान में लेते हुए प्रशासनिक कार्रवाई के लिए सरकार को निर्देश दिए जाएं।

मप्र : मंडला के कलेक्टर सीएए के खिलाफ बोले, राज्यपाल से शिकायत Reviewed by on . भोपाल/मंडला, 13 जनवरी -मध्यप्रदेश के मंडला जिले के कलेक्टर जगदीश प्रसाद जटिया द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ कथित तौर पर की गई टिप्पणी ने तूल पकड़ भोपाल/मंडला, 13 जनवरी -मध्यप्रदेश के मंडला जिले के कलेक्टर जगदीश प्रसाद जटिया द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ कथित तौर पर की गई टिप्पणी ने तूल पकड़ Rating: 0
scroll to top