भोपाल, 12 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर शुक्रवार सुबह मौसम साफ रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
राज्य में शुक्रवार सुबह मौसम साफ व धूप रही। बीते 24 घंटों के दौरान सुबह और रात के समय ठंड का असर बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, सीधी व सिंगरौली आदि जगहों में बारिश और बौछारें पड़ने का अनुमान है।
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, इंदौर में 11.6 डिग्री, ग्वालियर में 11.7 डिग्री और जबलपुर में 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले गुरुवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री, इंदौर में 28.4 डिग्री, ग्वालियर में 28.8 डिग्री और जबलपुर में 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।