Tuesday , 7 May 2024

Home » प्रशासन » मप्र में मध्याहं भोजन अखबारों के टुकडों पर – शिवराज शासन में लाडलियों की दुर्दशा

मप्र में मध्याहं भोजन अखबारों के टुकडों पर – शिवराज शासन में लाडलियों की दुर्दशा

January 23, 2015 9:47 am by: Category: प्रशासन Comments Off on मप्र में मध्याहं भोजन अखबारों के टुकडों पर – शिवराज शासन में लाडलियों की दुर्दशा A+ / A-

इछावर से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट 
10930152_600197876749136_5826855701608139876_nइछावर-शासकीय स्कूलों में मध्याह भोजन करने के बाद छात्र छात्राओं की बिगडती तबियत के लगातार समाचार मिले रहे है बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन  व्यवस्था में सुधार को लेकर कोई ध्यान नही दे रहा है ताजा मामला इछावर के ग्राम गुराडी का है जहां बच्चों को अखबार के टुकडों पर परोस भोजन कराया जा रहा है स्वच्छता के अभियान का ठिठोरा पीटने वाली इसी सरकार के नुमाईंदे अभियान की बुरी तरह धज्जियां उठाए हुए है ईएमएसटीवी टीम ने जब ग्राम गुराडी का दौरा किया तो वहां केषासकीय माध्यमिक स्कूल में मिड डे मील के हालात बदसे बदतर मिले बच्चे केमिकलयुक्त ष्ष्याही के अखबारों के टुकडों पर रख भोजन ले रहे थे प्रंबधन षायद इस बात से अनभिज्ञ हो कि इस तरह से बच्चों को कराए जाने वाला भोजन कितना संक्रमणयुक्त है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के बीएमओं डां.बी.बी.षर्मा का कहना है कि यह असावधानी कभी भी बडी दुर्घटना का सबब बन सकती है।

यह मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है मै कल ही जाकर जांच करूगां कि बच्चों को अखबार में भोजन क्यों दिया जा रहा है। बीआरसीसी चतुर्भुज वर्मा

मप्र में मध्याहं भोजन अखबारों के टुकडों पर – शिवराज शासन में लाडलियों की दुर्दशा Reviewed by on . इछावर से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट  इछावर-शासकीय स्कूलों में मध्याह भोजन करने के बाद छात्र छात्राओं की बिगडती तबियत के लगातार समाचार मिले रहे है बावजूद इसके स्कूल इछावर से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट  इछावर-शासकीय स्कूलों में मध्याह भोजन करने के बाद छात्र छात्राओं की बिगडती तबियत के लगातार समाचार मिले रहे है बावजूद इसके स्कूल Rating: 0
scroll to top