शिवपुरी, 17 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में शराब तस्कर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के तरीके इजाद कर रहे हैं और इसका उदाहरण देखने को मिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जहां तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए एंबुलेंस का सहारा लिया।
शिवपुरी, 17 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में शराब तस्कर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के तरीके इजाद कर रहे हैं और इसका उदाहरण देखने को मिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जहां तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए एंबुलेंस का सहारा लिया।
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को एक एंबुलेंस जब्त किया जो लावारिस हालत में खड़ी थी। इस एंबुलेंस वाहन से पुलिस ने शराब बरामद की है।
पुलिस ने अनुमान जताया है कि एंबुलेंस से शराब ढोई जा रही थी। पुलिस ने शराब की पेटियों से भरी इस एंबुलेंस को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस वाहन का रजिस्ट्रेशन शिवपुरी निवासी के नाम से है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।