Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र : होशंगाबाद में लॉजिस्टिक हब का लोकर्पण 30 मई को

मप्र : होशंगाबाद में लॉजिस्टिक हब का लोकर्पण 30 मई को

भोपाल, 27 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत का कंपोजिट लॉजिस्टिक हब बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 मई को इसका लोकार्पण करेंगे।

भोपाल, 27 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत का कंपोजिट लॉजिस्टिक हब बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 मई को इसका लोकार्पण करेंगे।

बुधवार को आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई कि होशंगाबाद के पवारखेड़ा में बने इस लॉजिस्टिक हब में माल एवं कंटेनरों को लाने और भेजने के लिए इनलैंड कंटेनर डिपो, रेलवे टर्मिनल और कोल्ड-चेन के लिए भंडारण, प्रसंस्करण एवं कोल्ड-स्टोरेज संचालित किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के वेयर-हाउस, कृषि उद्योग, मूल्य संवर्धन सेवाएं और ट्रक टर्मिनल भी संचालित होंगे।

इसमें बताया गया कि लगभग 88 एकड़ भूमि पर निजी भागीदारी के साथ बनाए गए इस हब में फल, सब्जी और बागवानी फसलों का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को 40 हजार क्विंटल कोल्ड-स्टोरेज की सुविधा मिलेगी, जिसमें किसान उच्च गुणवत्ता के सोयाबीन और धान बीज भी सुरक्षित रख सकेंगे।

कहा गया है कि कृषि उपज की ट्रांसपोर्टिग के अलावा लॉजिस्टिक हब का बड़ा उपयोग फूड प्रोसेसिंग के लिए होगा। हब में 25 एकड़ में आटा, मैदा, दाल और आल ूचिप्स की उत्पादन इकाइयां खोली जाएंगी। हब में इन उत्पादों का सुरक्षित भंडारण भी किया जा सकेगा। हब को राष्ट्रीय मानक के रूप में विकसित किया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त कम्पोजिट लॉजिस्टिक हब को राज्य सरकार के साथ हुए करार के आधार पर केसर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक लिमिटेड ने बनाया है। इसका लोकार्पण 30 मई को मुख्यमंत्री चौहान करेंगे।

इस हब से लगभग तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और 100 किलोमीटर की परिधि में आने वाला कृषि उद्योग लाभान्वित होगा।

मप्र : होशंगाबाद में लॉजिस्टिक हब का लोकर्पण 30 मई को Reviewed by on . भोपाल, 27 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत का कंपोजिट लॉजिस्टिक हब बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज स भोपाल, 27 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत का कंपोजिट लॉजिस्टिक हब बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज स Rating:
scroll to top