बेरूत, 22 जून (आईएएनएस)। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने लेबनान में सुधारों के प्रति समर्थन जताया है।
वह फिलहाल बेरूत के दौरे पर हैं।
मर्केल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पैलेस पर लेबनान के निर्वाचित प्रधानमंत्री साद हरीरी के साथ वार्ता के बाद कहा, “जर्मनी एक समृद्ध लेबनान का समर्थन करता है, जहां विभिन्न धर्मो के लोग शांतिपूर्ण तरीके से रह सके।”
उन्होंने कहा, “हम इन सुधारों के क्रियान्वयन के सफल होने की कामना करते हैं।”
मर्केल गुरुवार को राफीक हरीरी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची थीं। यहां हरीर ने उनकी अगवाई की।
मर्केल शुक्रवार को लेबनान के राष्ट्रपति माइकल ऑन और संसद स्पीकर नबीह बेरी से भी मुलाकात कर सकती हैं।