Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘मसान’, ‘पार्चड’ को मिला फिल्म फेस्ट सम्मान

‘मसान’, ‘पार्चड’ को मिला फिल्म फेस्ट सम्मान

लॉस एंजेलिस, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म-निदेशक नीरज घेवन की ‘मसान’ और लीना यादव की ‘पार्चड’ को यहां लॉस एंजेलिस (आईएफएफए) में 14वें वार्षिक इंडियन फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया गया।

लॉस एंजेलिस, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म-निदेशक नीरज घेवन की ‘मसान’ और लीना यादव की ‘पार्चड’ को यहां लॉस एंजेलिस (आईएफएफए) में 14वें वार्षिक इंडियन फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया गया।

बयान के मुताबिक, अभिनेता संजय मिश्रा को ‘मसान’ में उनके काम के लिए ग्रांड जूरी श्रेणी के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला और ‘पार्चड’ ने ऑडियंस च्वाइस पुरस्कार श्रेणी के तहत सर्वश्रेष्ठ फीचर का पुरस्कार जीता।

इस साल महोत्सव में वृत्तचित्र, और लघु फिल्मों सहित लगभग 30 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

फिल्म ‘पार्चड’ में काम के लिए तनिष्ठा चटर्जी, राधिका आप्टे, सुरवीन चावला और लहर खान जैसी अभिनेत्रियों को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया।

स्पेशल जूरी में हसंल मेहता की ‘मसान’ और ‘अलीगढ़’ दोनों फिल्मों का उल्लेख किया गया।

‘विसरनाई’ को पुरस्कृत करने के फैसले का जिक्र करते हुए जूरी ने कहा, “इस फिल्म में बहुत खास समय और बहुत खास जगह ली गई है। इसमें विस्थापन और असुरक्षा की सार्वभौमिक घटना पर भी प्रकाश डाला गया है।”

‘मसान’, ‘पार्चड’ को मिला फिल्म फेस्ट सम्मान Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म-निदेशक नीरज घेवन की 'मसान' और लीना यादव की 'पार्चड' को यहां लॉस एंजेलिस (आईएफएफए) में 14वें वार्षिक इंडियन फिल्म महोत्सव लॉस एंजेलिस, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म-निदेशक नीरज घेवन की 'मसान' और लीना यादव की 'पार्चड' को यहां लॉस एंजेलिस (आईएफएफए) में 14वें वार्षिक इंडियन फिल्म महोत्सव Rating:
scroll to top