Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » मसाला निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2015 में 8 फीसदी बढ़ा

मसाला निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2015 में 8 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। देश का मसाला निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2015 में साल-दर-साल आधार पर रुपये मूल्य में आठ फीसदी और डॉलर मूल्य में दो फीसदी बढ़कर 11,453.99 करोड़ रुपये (177.086 करोड़ डॉलर) का रहा। यह जानकारी गुरुवार को स्पाइसेस बोर्ड ने दी।

स्पाइसेस बोर्ड भारत ने यहां जारी एक बयान में कहा, “देश ने 2015-16 के लिए लक्षित 14,014 करोड़ रुपये (226 करोड़ डॉलर) का प्रथम नौ महीने में 82 फीसदी निर्यात लक्ष्य हासिल कर लिया है।”

आलोच्य अवधि में 6,03,885 टन मसाले और मसाला उत्पादों का निर्यात किया गया।

स्पाइसेस बोर्ड भारत के अध्यक्ष ए. जयतिलक ने कहा, “भारतीय मसालों की विदेशों में काफी अधिक मांग बनी हुई है। निर्यातित मसालों की मात्रा में हालांकि छह फीसदी गिरावट रही है।”

मसाला निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2015 में 8 फीसदी बढ़ा Reviewed by on . नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। देश का मसाला निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2015 में साल-दर-साल आधार पर रुपये मूल्य में आठ फीसदी और डॉलर मूल्य में दो फीसदी बढ़कर 11,453.9 नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। देश का मसाला निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2015 में साल-दर-साल आधार पर रुपये मूल्य में आठ फीसदी और डॉलर मूल्य में दो फीसदी बढ़कर 11,453.9 Rating:
scroll to top