ढाका, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह टीम की जरुरत के हिसाब के किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं लेकिन एकदिवसीय मैचों में चौथे नंबर पर वह सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहे हैं।
वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, अपने नौ साल के करियर में महामुदुल्लाह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
हालांकि वह टीम के नियमित सदस्य हैं।
महमुदुल्लाह ने कहा, “मैं किस क्रम पर बल्लेबाजी करुं गा यह टीम की जरुरत पर निर्भर करता है, लेकिन मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने में सहज हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से टीम के हित के लिए खेलता हूं। मुझे जिस नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा मैं उस पर अच्छा करने की कोशिश करुं गा। लेकिन इस समय मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर के खुश हूं।”
वह टेस्ट और टी-20 में छह अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और एकदिवसीय मैचौं में कुल सात जगहों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं।
उनका हालिया प्रदर्शन हालांकि इस बात को साबित करता है कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।
क्योंकि उन्होंने इस क्रम पर 12 पारियों में 74.12 की औसत से 593 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
इस नंबर पर किसी और बांग्लादेशी बल्लेबाज का इससे अच्छा औसत नहीं है।
उन्होंने 2015 में आस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक जड़े थे।