Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 महाराष्ट्र : किसान की विधवा ने आत्महत्या की | dharmpath.com

Wednesday , 14 May 2025

Home » भारत » महाराष्ट्र : किसान की विधवा ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र : किसान की विधवा ने आत्महत्या की

यवतमाल (महाराष्ट्र), 12 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के करीब 100 दिन बाद पिंपरीबूटी गांव में एक किसान की विधवा ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली। एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने यह जानकारी दी।

फडणवीस ने तीन मार्च को यवतमाल के दौरे के दौरान शांता तजाने से मुलाकात की थी, जिनके पति प्रहलाद तजाने ने चार साल पहले खुदकुशी कर ली थी।

विदर्भ जन आंदोलन समिति के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने आईएएनएस को बताया, “मुलाकात के दौरान उन्होंने एक कुआं, मोटर पंप और बिजली का कनेक्शन मांगा था, ताकि वह अपने खेतों में खेती कर सके। ये खेत उसके पति की मौत के बाद से बगैर जोते पड़े हुए हैं। फडणवीस के आश्वासन के बावजूद इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई थी और इस वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।”

उन्होंने बताया कि प्रहलाद की मौत चार साल पहले हुई थी, सरकार ने एक लाख रुपये की मदद दी थी, जिसमें से 30,000 रुपये अंतरिम राहत के रूप में दी गई थी और शेष राशि राज्य सरकार के साथ संयुक्त बैंक खाते में रखी गई थी।

तिवारी ने कहा कि शांता की समस्या बढ़ गई थी, वह बैंक से 70,000 रुपये निकलवाने में अक्षम थी, क्योंकि कलेक्टर स्तर पर औपचारिकता पूरी करने के लिए उसे सलाह देने वाला कोई नहीं था।

निराशा के कारण उसने खुदकुशी कर ली और उसका अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर उसके गांव में कर दिया गया।

किसान विधवा ने ऐसे समय में आत्महत्या की है, जब स्थानीय सहकारी साख सोसायटी के पूर्व निदेशक माधव गोएल पाटील ने भी एक दिन पहले कुएं में कूद कर जान दे दी थी।

तिवारी ने बताया, “कपास किसान पाटील ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने सरकार से ऋण माफ करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने और अक्टूबर 2014 में घोषित राहत सहायता राशि का भुगतान करने की मांग की थी।”

इस साल एक जनवरी से अबतक खुदकुशी करने वाले किसानों की संख्या 1,090 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र : किसान की विधवा ने आत्महत्या की Reviewed by on . यवतमाल (महाराष्ट्र), 12 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के करीब 100 दिन बाद पिंपरीबूटी गांव में एक किसान की विधवा ने शुक्रवा यवतमाल (महाराष्ट्र), 12 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के करीब 100 दिन बाद पिंपरीबूटी गांव में एक किसान की विधवा ने शुक्रवा Rating:
scroll to top