नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को कहा कि समान अवसरों और एक सम्मानित जिंदगी के महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए।
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को कहा कि समान अवसरों और एक सम्मानित जिंदगी के महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए।
राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मैं भारत की महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं और इतने वर्षो में देश के निर्माण में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।”
उन्होंने कहा, “हमारे देश में महिलाओं को हमेशा सबसे ज्यादा सम्मान दिया गया है। उनकी सुरक्षा पूरे समाज का एक पवित्र दायित्व है। हमें महिलाओं के समान मौकों और एक सम्मानीय जिंदगी के अधिकार का सम्मान करना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि यह सभी भारतीयों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे ‘समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करता पारिस्थितिकी तंत्र बनाएं।’
राष्ट्रपति ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आइए हम महिलाओं के लिए लैंगिक समानता और सशक्तीकरण के प्रयास को दोगुना करें। हम महिलाओं को देश के विकास के हर पहलू में पूरी क्षमता से और सार्थक रूप से भागीदारी करने में सक्षम करें।”
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल आठ मार्च को मनाया जाता है।