मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्मों में अक्सर सैनिक और पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक महिला की जान बचाने के लिए मुंबई पुलिस के एक अधिकारी की सराहना की।
अक्षय ने ट्विटर अकाउंट पर 21 सेकंड की एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो में एक महिला ट्रेन पकड़ती हुई दिखाई दे रही है, वह अचानक गिर जाती है, लेकिन उसी वक्त एक कांस्टेबल महिला को बचा लेता है।
अभिनेता ने लिखा, “मैं तो घबड़ा ही गया था। लोनावाला पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल पवन टायडे को तत्परता से बुद्धि दिखाने और तुरंत कार्रवाई करने के लिए सलाम।”