Monday , 6 May 2024

Home » खेल » महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया ने भारत को 60 रनों से दी मात

महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया ने भारत को 60 रनों से दी मात

वडोदरा, 15 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 60 रनों से हरा दिया।

आस्ट्रेलिया ने प्लेयर ऑफ द मैच निकोल बोल्टन (84), एलिस पैरी (70) और बैथ मूनी (56) के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 288 रनों की चुनौती रखी थी। भारतीय महिलाएं इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाईं और 49.2 ओवरों में 227 रनों पर ही ढेर हो गईं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 67 रन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना और पूनम राउत (27) ने मजबूत शुरुआत दी लेकिन टीम का मध्यक्रम इस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया।

मंधाना और पूनम ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। 53 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का मारने वाली मंधाना के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट खोया। पूनम 99 के कुल स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं।

यहां से भारत के विकेट लगातार अंतराल पर गिरने लगे। दीप्ती शर्मा (26), कप्तान मिताली राज (15), हरमनप्रीत कौर (17) के जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटने के कारण टीम लड़खड़ा गई। अंत में पूजा वासत्राकर ने 30 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकीं।

इससे पहले, भारत द्वारा बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को बोल्टन और एलिस हीली (19) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 54 रन बनाए। हीली के जाने के बाद बोल्टन को कप्तान मेग लेनिंग (24) का साथ मिला और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।

130 के स्कोर पर लेनिंग और 143 के स्कोर पर बोल्टन पवेलियन लौट गईं थीं, लेकिन इसके बाद भी भारत की परेशानी कम नहीं हुई और एलिस पैरी तथा मूनी ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए।

बोल्टन ने 88 गेंदों का पीर में 12 चौके जड़े तो वहीं पेरी ने 70 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। मूनी ने 40 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाकर अर्धशतक जड़ा।

भारत के लिए शिखा पांड ने तीन विकेट अपने नाम किए। पूनम यादव ने दो सफलताएं हासिल कीं जबकि एकता बिष्ट और हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला।

महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया ने भारत को 60 रनों से दी मात Reviewed by on . वडोदरा, 15 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 60 रनों से हरा दिया। आस्ट् वडोदरा, 15 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 60 रनों से हरा दिया। आस्ट् Rating:
scroll to top