नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली गोल्फ क्लब में मंगलवार से शुरू हो रहे हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 14वें चरण में स्थानीय खिलाड़ी वाणी कपूर जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी।
वाणी ने हाल ही में जेपी ग्रींस गोल्फ कोर्स में हुए 13वें चरण में जीत हासिल करते हुए अपना छठा खिताब जीता था।
वह इस समय हीरो की मेरिट सूची में नौ टूर्नामेंटों में आठ लाख, 69,350 रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
अगले चरण में उनकी कोशिश जीत का क्रम जारी रखते हुए शीर्ष स्थान हासिल करने की होगी। इस चरण में जीत वाणी को जीत के मामलों में स्मृति मेहरा के साथ खड़ा कर देगी। स्मृति के नाम एक सत्र में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकार्ड है।
वाणी को हालांकि नेहा त्रिपाठी, अमनदीप द्राल और गुरसिमर बाडवाल स भीे अच्छी चुनौती मिलेगी।
नेहा इस समय 13 टूर्नामेटों में 880,583 रुपये की कमाई के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। इस सत्र में उनके हिस्से में दो जीत आई हैं जबकि तीन मौकों पर वह उप-विजेता रही हैं।
पंचकुला की अमनदीप द्राल भी जीत की दावेंदारों में से एक हैं। वह इस समय 843,534 रुपये की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 10 मुकाबले में उन्होंने तीन खिताब अपने नाम किए हैं।