Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » महिला विश्व कप में नार्वे ने जर्मनी को बराबरी पर रोका

महिला विश्व कप में नार्वे ने जर्मनी को बराबरी पर रोका

ओट्टावा (कनाडा), 12 जून (आईएएनएस)। नार्वे ने महिला फुटबाल विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में जर्मनी को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए अंक हासिल किए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गुरुवार को हुए इस मैच का पहला गोल जर्मनी के लिए अंजा मिटाग ने छठे मिनट में किया। यह अंजा का टूर्नामेंट का चौथा गोल है।

आइवरी कोस्ट के खिलाफ हुए पहले मैच में अंजा ने हैट्रिक लगाई थी।

वर्ष 1995 में विश्व खिताब जीतने वाली टीम नार्वे के लिए मैच का बराबरी का गोल मारेन जेल्दे ने किया। यह गोल 61वें मिनट में हासिल फ्रीकिक पर हुआ।

अब जर्मनी और नार्वे ग्रुप-बी में शीर्ष पर हैं। ऐसे में इस ग्रुप की किस्मत उनके अगले मैच के बाद निर्धारित होगा।

महिला विश्व कप में नार्वे ने जर्मनी को बराबरी पर रोका Reviewed by on . ओट्टावा (कनाडा), 12 जून (आईएएनएस)। नार्वे ने महिला फुटबाल विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में जर्मनी को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए अंक हासिल किए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ओट्टावा (कनाडा), 12 जून (आईएएनएस)। नार्वे ने महिला फुटबाल विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में जर्मनी को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए अंक हासिल किए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ Rating:
scroll to top