Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » महिला वॉलीबॉल विश्व कप खिताब की रेस में चीन, सर्बिया

महिला वॉलीबॉल विश्व कप खिताब की रेस में चीन, सर्बिया

दोनों टीमों ने शनिवार को हुए अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।

विश्व चैम्पियन अमेरिकी महिला वॉलीबॉल टीम ने विश्व कप के 10वें दिन शनिवार को हुए आखिरी मुकाबले में जापान को हरा दिया।

चीनी महिलाओं ने रूस को 3-1 (25-23, 25-15, 23-25, 25-20) से हराया, जिसके कारण अमेरिकी उम्मीदों को करारा झटका लगा।

उधर सर्बिया ने केन्या को 3-0 (25-11, 25-14, 25-19) से हराया।

विश्व कप में हिस्सा ले रहीं 12 टीमों को अब एक-एक मैच और खेलने हैं। चीन 27 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है, जबकि सर्बिया 24 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

चीन रविवार को जापान के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेगा, जबकि सर्बिया, अर्जेटीना के खिलाफ अपने अभियान का समापन करेगा।

शनिवार को इससे पहले डोमिनिक गणराज्य ने दो मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ते हुए अल्जीरिया को सीधे सेटों में मात दे दी। अल्जीरिया अब तक एक भी मैच नहीं जीत सका है।

शनिवार को दिन के आखिरी मैच में अमेरिका ने खराब शुरुआत से उबरते हुए जापान को 3-1 (20-25, 25-23, 25-20, 25-10) से मात दे दी।

महिला वॉलीबॉल विश्व कप खिताब की रेस में चीन, सर्बिया Reviewed by on . दोनों टीमों ने शनिवार को हुए अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।विश्व चैम्पियन अमेरिकी महिला वॉलीबॉल टीम ने विश्व कप के 10वें दिन शनिवार को हुए आखिरी मुकाबले में जापान क दोनों टीमों ने शनिवार को हुए अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।विश्व चैम्पियन अमेरिकी महिला वॉलीबॉल टीम ने विश्व कप के 10वें दिन शनिवार को हुए आखिरी मुकाबले में जापान क Rating:
scroll to top