नागोया (जापान), 5 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन की महिला वॉलीबॉल टीम ने शनिवार को एफआईवीबी महिला वॉलीबॉल विश्व कप में रूस को 3-1 से हरा दिया।
इस जीत के साथ चीन अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
टूर्नामेंट में चीनी टीम को अब तक नौ मैचों में जीत मिली है, जबकि एकमात्र मैच उन्होंने गंवाया है।
शनिवार को हुए मुकाबले में चीन को हालांकि रूस के खिलाफ चार सेटों तक संघर्ष करना पड़ा। चीनी महिलाओं ने रूस को 25-23, 25-15, 23-25, 25-20 से हराया।
चीन अब अगला मुकाबला जापान के खिलाफ खेलेगी। चीनी टीम यदि जापान को हराने में सफल रहती है तो विश्व कप खिताब जीतने के साथ-साथ रियो ओलम्पिक-2016 के लिए भी क्वालीफाई कर लेगी।