हेस्टिंग्स (न्यूजीलैंड), 18 अप्रैल (आईएएनएस)। खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम को शनिवार को अमेरिका के खिलाफ पांचवें और आठवें क्रम के लिए हुए मैच में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
अमेरिका को खेल के 10वें मिनट में ही पहला पेनाल्टी कार्नर मिला और और कैथलीन शार्की ने इसे गोल में बदलकर टीम को पहली बढ़त दिला दी। चार मिनट बाद ही केटी ओडोनेल ने एक और गोल कर अमेरिका को 2-0 से आगे कर दिया।
पहले क्वार्टर में मिल चुकी 2-0 की बढ़त से उत्साहित अमेरिकी महिलाओं ने दूसरे क्वार्टर में भी आक्रमण जारी रखा और कई आक्रमण किए। दूसरी ओर भारतीय टीम ने भी वापसी की कोशिश की लेकिन यह क्वार्टर गोलरहित रहा।
भारत को एक पेनाल्टी कार्नर तीसरे क्वार्टर में मिला लेकिन टीम इसका फायदा उठाने में नाकाम रही। केटी ओडोनेल ने इसी क्वार्टर के आखिर में मैच का अपना दूसरा गोल दाग कर स्कोर 3-0 कर दिया।
भारतीय टीम अब सातवें-आठवें स्थान के लिए रविवार को जापान का मुकाबला करेगी। जपान को दूसरे-तीसरे क्रम के लिए हुए मैच में अर्जेटीना से हार का सामना करना पड़ा था।