हेस्टिंग्स (न्यूजीलैंड), 7 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय महिला टीम को यहां जारी हॉक्स बे कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुवार को जापान के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
जापान ने एक समय 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। उसने अपना पहला गोल पांचवें मिनट में किया था। यह गोल पेनाल्टी कार्नर पर हुआ था।
इसके बाद जापानी टीम ने छठे और सातवें मिनट में दो और गोल करते हुए अपनी बढ़त 3-0 कर ली।
दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ लेकिन मध्यांतर के बाद भारत ने जोरदार वापसी की और कई हमले किए लेकिन हर हमला बेकार साबित हुआ।
चौथे क्वार्टर में भारत ने एक बार फिर कई हमले किए लेकिन जापानी गोलकीपर असोनो साकियो ने उन्हें बेकार कर दिए।
भारत को अब शनिवार को क्लासिफिकेशन मैच में कनाडा से भिड़ना है।