बोगोटा, 9 मई (आईएएनएस)। नोबेल पुरस्कार विजेता गैब्रिएल गार्सिया मार्केज के बहुचर्चित उपन्यास ‘वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलिट्यूड’ की चोरी हुई पहले संस्करण की प्रति बरामद कर ली गई है। कोलंबिया पुलिस ने इसकी घोषणा की है।
बोगोटा पुलिस विभाग ने कहा कि यह पुस्तक बोगोटा के अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले से दो मई को चोरी हो गई थी, जो एक बुक स्टॉल के एक बक्से में पाई गई, जिसके बाद इसके असली मालिक ने शुक्रवार को इसे नेशनल लाइब्रेरी को दान कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के मुताबिक, यह पुस्तक साल 1967 में ब्यूनस आयर्स में पहली बार प्रकाशित हुआ था, उस वक्त मार्केज मेक्सिको में रहते थे।
पुलिस निदेशक रोडोल्फो पालोमिनो से पुस्तक ग्रहण करने के बाद इसके मालिक अलवारो कास्टिलो ने इसे नेशनल लाइब्रेरी को दान करने की घोषणा की।
कास्टिलो ने कहा कि यह किताब देश की है, भले ही इसपर मार्केज की लिखावट है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “टू अल्वारो कास्टिलो, द ओल्ड बुक सेलर, एज यस्टरडे एंड फोरएवर, योर फ्रेंड, गाबो।”