लॉस एंजेलिस, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लेखक जॉर्ज आर.आर. मार्टिन को लगता है कि विज्ञान आधारित धारावाहिक ‘वेस्टवर्ल्ड’ गोल्डन ग्लोब पुरस्कार झटककर ले जाएगा।
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘वेस्टवर्ल्ड’ नाट्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन धारावाहिक के लिए गोल्डन ग्लोब 2017 के लिए नामित हुए हैं, अन्य दावेदार ‘द क्राउन’, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ और ‘दिस इज अस’ हैं।
वेबसाइट ‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ पुस्तक लिखने वाले मार्टिन ने हालिया ब्लॉग पोस्ट में गोल्डन ग्लोब से नवाजे जा सकने वाले शो के बारे में पूर्वानुमान लगाया है। मार्टिन की लिखी किताब पर ही यह शो आधारित है।
उन्होंने लिखा, “एचबीओ (चैनल) देखना पसंद करने वाला शख्स होने के नाते मैं ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘वेस्टवर्ल्ड’ को इस बड़े पुरस्कार के लिए नामित होता देखकर रोमांचित हूं, हालांकि वेस्टवर्ल्ड कड़ी टक्कर देने जा रहा है। (वास्तव में मैं ‘वेस्टवर्ल्ड’ को पसंदीदा बताऊंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि विज्ञान और कल्पनाओं पर आधारित कहानियों को पसंद करने के कारण उन्हें ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ को सूची में शामिल किए जाने पर खुशी है।
दोनों शो के कलाकार भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लीना हेदी ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लिए और रैचल वुड व थैंडी न्यूटन ‘वेस्टवर्ल्ड’ के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नामित हुई हैं।
जिमी फैलन की मेजबानी में 74वां गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह अगले साल आठ जनवरी को आोयजित होगा।