Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मिशेल के बाद बर्नी सैंडर्स भी आए हिलेरी के साथ (लीड-1) | dharmpath.com

Thursday , 8 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मिशेल के बाद बर्नी सैंडर्स भी आए हिलेरी के साथ (लीड-1)

मिशेल के बाद बर्नी सैंडर्स भी आए हिलेरी के साथ (लीड-1)

फिलाडेल्फिया, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार के चयन के लिए सोमवार रात से शुरू हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कॉन्वेंशन (डीएनसी) में अमेरिका की प्रथम राष्ट्रपति मिशेल ओबामा के बाद अब वरमॉन्ट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने भी संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को समर्थन दिया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में दावेदार रहे सैंडर्स ने अपनी हार मानते हुए समर्थकों से खेद जताया और अगले राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी को समर्थन देने की अपील की।

एनबीसी के अनुसार, सैंडर्स ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, “यह चुनाव ऐसे उम्मीदवार के चयन को लेकर है, जो उस समस्या को समझ सके, जिसका सामना देश कर रहा है और इसका उचित समाधान प्रस्तुत कर सके, न कि सिर्फ लंबी-चौड़ी बातें करे, लोगों के डरों को भुनाए, गाली-गलौच करे और भेदभाव करे।”

उन्होंने कहा, “हमें देश में एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो कामकाजी परिवारों, बच्चों, बुजुर्गो, बीमार तथा गरीब लोगों के जीवन स्तर में सुधार ला सके। हमें एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो हमें साथ लाए और मजबूत बनाए, न कि ऐसे नेतृत्व की, जो लैटिन अमेरिकियों, मुसलमानों, महिलाओं, अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिकों को अपमानित करे और हममें विभेद पैदा करे। इन आधारों पर हिलेरी क्लिंटन को निश्चित तौर पर अमेरिका की राष्ट्रपति बनना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “हिलेरी क्लिंटन आसाधारण राष्ट्रपति होंगी और आज मुझे उनका समर्थन करते हुए गर्व हो रहा है।”

सैंडर्स को यहां जबरदस्त प्रशंसा मिली। हालांकि हिलेरी को समर्थन की अपील उनके समर्थकों को पसंद नहीं आई, जो बीच-बीच में ‘बर्नी’, ‘वी वान्ट बर्नी’ और ‘टेक इट टू फ्लोर’ जैसे नारे लगा रहे थे। सैंडर्स ने जब हिलेरी को समर्थन देने की बात कही तो उनके समर्थकों में निराशा साफ देखी जा सकती थी। यहां मौजूद उनके करीब 1,900 समर्थकों में से कई की आंखों में आंसू थे।

इससे पहले मिशेल ने हिलेरी को समर्थन देते हुए कहा था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वह देश का समुचित नेतृत्व कर सकती हैं।

अमेरिकी राज्य पेन्सिलवेनिया के फिलाडेल्फिया शहर स्थित वेल्स फार्गो सेंटर में मिशेल ने कहा, “हिलेरी छोड़कर भागने वालों में से नहीं हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि पूर्व विदेश मंत्री (हिलेरी) अगले चार या आठ वर्षो के लिए अमेरिका के बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकेंगी।”

डीएनसी गुरुवार शाम तक चलेगा। 50 राज्यों के प्रतिनिधि मंगलवार को आधिकारिक तौर पर हिलेरी को राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार चुनेंगे। वह राष्ट्रपति पद के लिए देश की पहली महिला उम्मीदवार होंगी। हिलेरी गुरुवार शाम नामांकन स्वीकार करेंगी।

मिशेल के बाद बर्नी सैंडर्स भी आए हिलेरी के साथ (लीड-1) Reviewed by on . फिलाडेल्फिया, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार के चयन के लिए सोमवार रात से शुरू हुए डेमोक फिलाडेल्फिया, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार के चयन के लिए सोमवार रात से शुरू हुए डेमोक Rating:
scroll to top