नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। एफबीबी फेमिना मिस इंडिया 2015 की विजेता अदिति आर्या, आफरीन राहेल वाज और वर्तिका सिंह अपने-अपने गृहनगर का दौरा करने के बाद स्वयं को अभिभूत महसूस कर रही हैं। इस दौरान उनके परिजनों और दोस्तों ने उनका गर्व के साथ स्वागत किया।
सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता बनने के बाद अपने घर राजधानी दिल्ली लौटीं अदिति का उनके परिजनों, दोस्तों और उनके चाहने वालों ने स्वागत किया।
अदिति एक लेखापरीक्षक कंपनी अर्न्स्ट एंड यंग के साथ काम करती हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, “मेरे लिए यह बेहद खुशी और अभिभूत करने वाला क्षण है। जो प्यार और सम्मान मुझे आज मिल रहा है उससे मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। अपने परिवार, दोस्तों और कंपनी के प्रबंधन द्वारा इस ताज को हासिल कर पाना संभव नहीं था।”
दूसरे स्थान पर आने वाली आफरीन ने अपने गृहनगर मंगलौर का दौरा किया।
उन्होंने कहा, “कई सारे शुभचिंतकों को देखना और अपने ही शहर में रानी के जैसा स्वागत दिल को छू लेने वाला है। परिवार और मित्रों के असीमित प्यार के कारण मैं इस सपने को पूरा कर पाई हूं।”
आफरीन ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से भी मुलाकात की। मनसे प्रमुख के साथ उन्होंने कुछ सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की।
इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहीं वर्तिका अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचीं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री और वर्तिका ने प्रौद्योगिकी की सहायता से राज्य की प्रगति को निखारने के लिए चर्चा की। वर्तिका ने अपने प्रदेश के साथ जुड़े रहने और बेहतर तथा उज्जवल उत्तर प्रदेश के लिए सरकार के साथ हाथ मिलाकर काम करने की इच्छा जताई।
वर्तिका ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत ही रोमांचक और खुशी का अवसर है क्योंकि मैं अपनी खुशी अपने परिवार, मित्रों और शहर के लोगों के साथ बांट सकती हूं। इस प्रतियोगिता के पहले मैं केवल अपने माता-पिता की बेटी थी, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं पूरे शहर की बेटी हूं। यह सफलता उनके साथ के बिना मुमकिन नहीं थी।”