मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण सोमवार को पश्चिम रेलवे की उपनगरीय रेल सेवा बाधित हो गई, जिसके कारण लाखों यात्री करीब एक घंटे तक फंसे रह गए।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पूर्वाह्न् करीब 11 बजे बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण सभी रेलगाड़ियां रुक गईं, जिसके चलते सभी यात्री फंसे रह गए।
माहिम विद्युत उपकेंद्र से 12एच क्षमता वाली 18 बैटरियां चोरी हो गई थीं, जिसके कारण यह समस्या पैदा हुई थी। इस खराबी के कारण चर्चगेट से लेकर विरार के बीच दो तीव्र और दो धीमी गति की लाइनों पर और लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के लिए इस्तेमाल होने वाली पांचवी लाइन पर रेलगाड़ियां रुक गईं।
राजकीय रेल पुलिस चोरी की जांच कर रही है।
चोरी के कारण दादर के निकट ओएचई सर्किट में बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण रेल सेवाएं रुक गई।
पश्चिम रेलवे की तकनीकी टीमों ने युद्धस्तर पर काम करते हुए समस्या को दूर कर दिया और अपराह्न् करीब 12.18 बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी।
अपराह्न् 12.18 बजे से लोकल सेवाएं धीरे-धीरे बहाल कर दी गईं, लेकिन इस बीच बेहद व्यस्त समय की 60 रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ीं और करीब 100 अन्य देर से चलीं।
हजारों लोगों ने अपनी यात्रा मध्य रेलवे यानी हार्बर लाइन या फिर ‘बेस्ट’ की बसों से पूरी की। ‘बेस्ट’ ने यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए विभिन्न दिशाओं में अतिरिक्त बसें चलाईं।
कई अन्य ने समय बर्बाद करने की जगह काम से छुट्टी लेना मुनासिब समझा।
औसतन 75 लाख यात्री शहर की जीवन रेखा कहलाने वाली मुंबई लोकल रेल सेवा से यात्रा करते हैं।