इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ जक्शन-मुंबई सेंट्रल-लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष गाड़ी का संचलन छह फेरों में किए जाने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय के तहत 9013 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष गाड़ी मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक गुरुवार 6, 13, 20, 27 अक्टूबर, 3 एवं 10 नवंबर को चलाई जाएगी। 9014 लखनऊ जक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष गाड़ी लखनऊ जक्शन से प्रत्येक शुक्रवार 7, 14, 21, 28 अक्टूबर, 4 एवं 11 नवम्बर को चलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, पेंट्रीकार का एक, जनरेटरयान के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगेंगे।