Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मुम्बई, दिल्ली, जम्मू, हावड़ा और चंडीगढ़ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

मुम्बई, दिल्ली, जम्मू, हावड़ा और चंडीगढ़ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि दरअसल, वर्तमान में इन गाड़ियों में अत्यधिक संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा है कि इन गाड़ियों में उपलब्ध बर्थ आरक्षित कराकर यात्री अपनी यात्रा को आरामदेह बना सकते हैं।

सीटों की उपलब्धता के बारे यादव ने बताया कि 05115 छपरा-श्री माता वैष्णवो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 13 अक्टूबर को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान में एवं 20 अक्टूबर को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी में बर्थ तथा द्वितीय श्रेणी में सीट उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17 नवम्बर, 2015 को सभी श्रेणियों मे बर्थ/सीट उपलब्ध है।

05029 गोरखपुर-श्री माता वैष्णवो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 16 अक्टूबर को वातानुकूलित द्वितीय, वातानुकूलित तृतीय तथा शयनयान श्रेणी में बर्थ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 23, 30 अक्टूबर तथा 06, 13 एवं 20 नवम्बर को सभी श्रेणियों में बर्थ/सीट उपलब्ध है। 05027 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी में 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर तथा 02 एवं 04 नवम्बर को सभी श्रेणियों में बर्थ उपलब्ध है। 02533 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवम्बर को सभी श्रेणियों में बर्थ उपलब्ध है।

इसी तरह 05007 रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 06, 13 एवं 20 नवम्बर को सभी श्रेणियों में बर्थ/सीट उपलब्ध है। 09016 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुविधा सुपरफास्ट विशेष गाड़ी में 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03 नवम्बर को सभी श्रेणियों में बर्थ उपलब्ध है। 09014 लखनऊ जं.-मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट वातानुकूलित सुविधा विशेष गाड़ी में 16, 23 एवं 30 अक्टूबर को वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणियों में बर्थ उपलब्ध है। 04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी में 09, 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 06, 13, 20 एवं 27 नवम्बर को सभी श्रेणियों में बर्थ/सीट उपलब्ध है।

यादव ने बताया कि 04415 बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित सुविधा विशेष गाड़ी में 15, 18, 22, 25, 29 अक्टूबर तथा 01 नवम्बर को वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणियों में बर्थ उपलब्ध है। 04407 दरभंगा- दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी में 14, 17, 21, 24, 28 एवं 31अक्टूबर को वातानुकूलित तृतीय एवं शयनयान श्रेणी में बर्थ उपलब्ध है।

मुम्बई, दिल्ली, जम्मू, हावड़ा और चंडीगढ़ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन Reviewed by on . पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि दरअसल, वर्तमान में इन गाड़ियों में अत्यधिक संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि दरअसल, वर्तमान में इन गाड़ियों में अत्यधिक संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा Rating:
scroll to top