मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को धीमी ओवर गति के लिए एक मैच के लिए निलंबित कर दिया और मैच शुल्क के 40 फीसदी का जुर्माना भी लगाया।
बांग्लादेश गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत के हाथों 109 रनों से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई।
मुर्तजा गुरुवार को दूसरी बार धीमी ओवर गति के दोषी पाए गए, जिसके कारण उन पर यह निलंबन लगा।
आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “आईसीसी की इलीट पैनल के मैच रेफरी रोशन महानामा ने मैच समाप्त होने के बाद पाया कि बांग्लादेश निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई, जिसके लिए मुर्तजा पर यह निलंबन लगाया गया।”
इस निलंबन के कारण मुर्तजा अब बांग्लादेश के अगले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में नहीं खेल सकेंगे।
इससे पहले ग्रुप चरण के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान और मैच में शामिल रहे अन्य खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया था।