मेक्सिको, 23 फरवरी (आईएएनएस)। रूस की महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा सोमवार से शुरू हो रहे 235,000 डॉलर इमानी राशि वाले मेक्सिको ओपन में हिस्सा लेंगी।
गौरतलब है कि शारापोवा 11 वर्षो के अपने करियर में पहली बार प्रति वर्ष फरवरी में एकापुल्को शहर में आयोजित होने वाले मेक्सिको ओपन में हिस्सा ले रही हैं।
विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा को मेक्सिको ओपन में शीर्ष वरीयता दी गई है।
महिला वर्ग में अन्य वरीय खिलाड़ियों में फ्रांस की केरोलिने गार्सिया, रोमानिया की इरिना-कामेलिया बेगु, स्विट्जरलैंड की तिमिया बाकसिज्की, इटली की रॉबर्टा विंसी, अमेरिका की स्लोआने स्टीफेंस और मेडिसन ब्रेंगल शामिल हैं।