Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मेक्सिको : पटाखों में विस्फोट, 5 की मौत

मेक्सिको : पटाखों में विस्फोट, 5 की मौत

मेक्सिको सिटी, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। मध्य मेक्सिको के क्वेरेटारो में एक गिरजाघर के बाहर पटाखों में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए।

क्वेरेटारो के सिविल प्रोटेक्शन कॉर्डिनेशन ने कहा कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे गिरजाघर के बाहर हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, धार्मिक त्योहार के लिए उपयोग में लाए जाने वाले पटाखे सुरक्षा नियामकों के साथ नहीं रखे गए थे।

चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो ग ईजबकि पांचवें ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

सिन्हुआ के मुताबिक, नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेक्सिको : पटाखों में विस्फोट, 5 की मौत Reviewed by on . मेक्सिको सिटी, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। मध्य मेक्सिको के क्वेरेटारो में एक गिरजाघर के बाहर पटाखों में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए।क्वेरेट मेक्सिको सिटी, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। मध्य मेक्सिको के क्वेरेटारो में एक गिरजाघर के बाहर पटाखों में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए।क्वेरेट Rating:
scroll to top