मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ की टीम मेघालय की घाटी में ठहरी, जहां उसने फिल्म की शूटिंग की तैयारियां की।
‘रॉक ऑन 2’ वर्ष 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ का सीक्वल है। इसकी शूटिंग शिलांग में हुई और इसमें खासी के लोक गीत भी शामिल हैं।
शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित फिल्म में अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई, पूरब कोहली प्रमुख भूमिका में हैं।
पूरब ने कहा,”हम मेघालय के होटल री कीयानजय में ठहरे, जो शिलांग से थोड़ा बाहर है। हमने होटल में काफी वक्त बिताया और इसे छोड़ना बेहद मुश्किल था, क्योंकि ये बहुत ही खूबसूरत था।”
उन्होंने कहा, “हम ज्यादातर शाम को रूके और मेरे कमरे में ड्रम की किट थी। पूरी घाटी हमारी ‘रॉक ऑन 2’ के गीत से भरपूर थी और फिल्म का अभ्यास एक पार्टी में समाप्त हुआ। ‘रॉक ऑन 2’की शूटिंग के लिए बिताए पल को याद कर रही हूं।”
फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी।