Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » मेड इन इंडिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन 251 रुपये में

मेड इन इंडिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन 251 रुपये में

नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। यदि आपको 251 रुपये खर्च करने के लिए दिए जाएं, तो आप क्या खरीदेंगे? मैकडोनाल्ड में बर्गर खाएंगे या स्टारबक्स में कोल्ड कॉफी लेंगे? आप इस राशि से स्मार्टफोन भी ले सकते हैं। हैरान हो गए न!

एक भारतीय कंपनी रिंगिंग बेल्स इस कीमत में फ्रीडम-251 स्मार्टफोन पेश कर रही है।

एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले चार इंच का होगा। इसमें 3.2 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और फ्रंट कैमर 0.3 मेगापिक्सेल का है।

3जी कनेक्टिविटी वाला फोन बुधवार को लांच होगा। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 32 जीबी तक का एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

फोन में स्वच्छ भारत, वूमेन सेफ्टी, व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर जैसे एप पहले से इंस्टाल्ड होंगे।

इसकी बैटरी 1,450 एमएएच की है तथा फोन की सर्विस के लिए देश भर में 650 केंद्र हैं।

कंपनी के वेबसाइट पर 18 फरवरी से यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

मेड इन इंडिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन 251 रुपये में Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। यदि आपको 251 रुपये खर्च करने के लिए दिए जाएं, तो आप क्या खरीदेंगे? मैकडोनाल्ड में बर्गर खाएंगे या स्टारबक्स में कोल्ड कॉफी लेंगे? नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। यदि आपको 251 रुपये खर्च करने के लिए दिए जाएं, तो आप क्या खरीदेंगे? मैकडोनाल्ड में बर्गर खाएंगे या स्टारबक्स में कोल्ड कॉफी लेंगे? Rating:
scroll to top