Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन की ओके एयरवेज 12 अतिरिक्त बोइंग-737 विमान खरीदेगी

चीन की ओके एयरवेज 12 अतिरिक्त बोइंग-737 विमान खरीदेगी

इस समझौते के तहत कंपनी ने आठ बी-737 मैक्स 8, तीन बी-737 मैक्स 9 और एक अगली पीढ़ी के बी-737-900 विमान कुल 1.3 अरब डॉलर के अंकित मूल्य पर खरीदने का वादा किया है।

समझौते को हालांकि चीन की सरकार से अनुमति मिलनी बाकी है।

ओके एयरवेज के अध्यक्ष वांग शुशेंग ने कहा, “हम बोइंग के साथ वर्षो में बने अपने संबंध को काफी महत्व देते हैं।”

उन्होंने कहा, “बोइंग नेक्स्ट-जनरेशन 737 का हमारे कारोबार की शुरुआत से ही हमारे बेड़े में प्रमुख स्थान है। अतिरिक्त 737 विमानों को शामिल करने से हमारे बेड़े के और भी आधुनिकीकरण होगा और भविष्य में भी हम आधुनिकतम बेड़े का उपयोग कर पाएंगे।”

इस समझौते की खास बात यह है कि 737 मैक्स 9 के लिए चीन की विमानन कंपनी से मिला यह पहला ठेका है और इससे साथ ही ओके एयरवेज के बेड़े में 737 मैक्स श्रेणी के 17 विमान हो जाएंगे।

इस समझौते के तहत ओके एयरवेज आठ और 737 मैक्स विमानों का ठेका दे सकती है।

चीन की ओके एयरवेज 12 अतिरिक्त बोइंग-737 विमान खरीदेगी Reviewed by on . इस समझौते के तहत कंपनी ने आठ बी-737 मैक्स 8, तीन बी-737 मैक्स 9 और एक अगली पीढ़ी के बी-737-900 विमान कुल 1.3 अरब डॉलर के अंकित मूल्य पर खरीदने का वादा किया है।स इस समझौते के तहत कंपनी ने आठ बी-737 मैक्स 8, तीन बी-737 मैक्स 9 और एक अगली पीढ़ी के बी-737-900 विमान कुल 1.3 अरब डॉलर के अंकित मूल्य पर खरीदने का वादा किया है।स Rating:
scroll to top