Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मेसी की बदौलत बार्सिलोना ने जीता कोपा डेल रे खिताब

मेसी की बदौलत बार्सिलोना ने जीता कोपा डेल रे खिताब

बार्सिलोना, 31 मई (आईएएनएस)। अर्जेटीनी स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के दो गोलों की बदौलत स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना एफसी ने सत्र की दूसरी खिताबी जीत हासिल कर ली।

बार्सिलोना ने शनिवार को हुए फाइनल मैच में एथलेटिक बिलबाओ को 3-1 से मात देकर कोपा डेल रे खिताब अपने नाम कर लिया।

बार्सिलोना इसी महीने स्पेन के शीर्ष टूर्नामेंट ला लीगा खिताब हासिल कर चुका है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार इस जीत के साथ लुइस एनरिक की टीम ने एथलेटिक बिलबाओ को लगातार तीसरी बार फाइनल मुकाबले में मात दे दी।

कोपा डेल रे के फाइनल मुकाबले में एथलेटिक पूरे समय संघर्ष करता नजर आया और मैच के 20वें मिनट में मेसी ने शानदार गोल किया।

मेसी अकेले गेंद लेकर बेहद रफ्तार से आगे बढ़े और माइकल बालेनजियागो, बेनाट एटजेबारिया, माकेल रिको और ऐमेरिक लापोर्टे को छकाते हुए अकेले दम पर गोल कर दिया।

मध्यांतर तक स्कोर 1-0 ही रहा। हालांकि मध्यांतर के बाद भी एथलेटिक की मुसीबतें खत्म नहीं हुईं और 36वें मिनट में नेमार ने बार्सिलोना की बढ़त को 2-0 कर दिया।

बार्सिलोना ने बेहद धैर्य के साथ खेला और पूरे समय यह दर्शाने की कोशिश की कि मैच उनके नियंत्रण में है।

मैच समाप्त होने से 15 मिनट पहले मेसी ने एल्व्स से मिले पास पर अपना दूसरा गोल कर बार्सिलोना को 3-0 की बड़ी बढ़त दिला दी।

एथलेटिक के लिए इनाकी विलियम्स ने 79वें मिनट में एकमात्र सांत्वना गोल किया।

बार्सिलोना ने न सिर्फ सत्र की दूसरी खिताबी जीत हासिल की, बल्कि छठी बार एक सत्र में दो खिताब हासिल करने का कारनामा किया।

बार्सिलोना के पास इस सत्र में तीसरा खिताब जीतने का भी मौका होगा। बार्सिलोना यूरोपीयन चैम्पियंस लीग के फाइनल में अगले सप्ताह तूरीन में जुवेंतस एफसी से भिड़ेगा।

मेसी की बदौलत बार्सिलोना ने जीता कोपा डेल रे खिताब Reviewed by on . बार्सिलोना, 31 मई (आईएएनएस)। अर्जेटीनी स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के दो गोलों की बदौलत स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना एफसी ने सत्र की दूसरी खिताबी जीत हासिल बार्सिलोना, 31 मई (आईएएनएस)। अर्जेटीनी स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के दो गोलों की बदौलत स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना एफसी ने सत्र की दूसरी खिताबी जीत हासिल Rating:
scroll to top