हवाना, 16 जून (आईएएनएस)। अर्जेटीना फुटबाल टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने बुधवार को कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण में वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले अपनी टीम को अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह दी है।
मेसी ने कहा, “वेनेजुएला कड़ा प्रतिद्वंदी है। अगर कोई टीम यहां तक पहुंची है तो इसका मतलब है कि वह इसके हकदार है। वेनेजुएला मजबूत ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल कर यहां पहुंची है।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बोलीविया के खिलाफ जीत हासिल कर अर्जेटीना को ग्रुप-डी में पहला स्थान मिला था। इस दौर में उसने 10 गोल किए थे और एक गोल खाया था। वह अपने अगले मुकाबले में वेनेजुएला के खिलाफ भिड़ेगी। वेनेजुएला की टीम ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर रही थीं।”
मेसी ने कहा, “हमें उसी तरह से तैयारी करनी है जिस तरह से हम हमेशा करते हैं। हमें अपने उसी स्तर को बनाए रखना है क्योंकि हमारा मुकाबला मजबूत टीम से है।”
टीम के कोच गेराडरे मार्टिनो का कहना है कि क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले मुकाबले से क्षेत्रीय टूर्नामेंट के निर्णायक दौर की शुरुआत होगी।
उन्होंने कहा, “वेनेजुएला ने मेक्सिको के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उनके पास अच्छी प्रतिभा है। निर्णायक दौर की शुरुआत हो चुकी है, जहां हर टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा।”