Monday , 6 May 2024

Home » खेल » मैच रेफरी ने पुणे पिच को ‘खराब’ स्तर का बताया

मैच रेफरी ने पुणे पिच को ‘खराब’ स्तर का बताया

दुबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत तथा आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के लिए उपयोग में लाई गई पिच को ‘खराब’ दर्जे का करार दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। भारत वह मैच 333 रनों से हार गया था। यह मैच पूरे तीन दिन भी नहीं चल सका था। इस मैच में आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने 12 विकेट लिए थे।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, “मैच रेफरी ब्रॉड ने आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रॉसेस के क्लाउज 3 के तहत अपनी रिपोर्ट दायर कर दी है। इस रिपोर्ट में पिच को खराब दर्जे का बताया गया है। रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भेज दी गई है और अब भारतीय बोर्ड को 14 दिनों के भीतर इसका जवाब देना है।”

बीसीसीआई के जवाब पर आईसीसी के महाप्रबंधक ज्यौफ एलेर्डाइस और एमिरेट्स इलीट पैनल ऑफ आईसीसी मैच रेफरीज के प्रतिनिधिक रंजन मदुगले विचार करेंगे।

मैच रेफरी ने पुणे पिच को ‘खराब’ स्तर का बताया Reviewed by on . दुबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत तथा आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच क दुबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत तथा आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच क Rating:
scroll to top