Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मोदी के नेतृत्व में केंद्र की दिशा सही : आडवाणी

मोदी के नेतृत्व में केंद्र की दिशा सही : आडवाणी

अहमदाबाद, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार सही दिशा में चल रही है और भविष्य में अच्छे नतीजे देगी।

अहमदाबाद, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार सही दिशा में चल रही है और भविष्य में अच्छे नतीजे देगी।

आडवाणी ने हाल ही में बिहार चुनाव में भाजपा की हार पर मोदी को निशाने पर लिया था।

खानपुर में स्थानीय निकाय चुनाव में मत डालने के बाद आडवाणी ने कहा, “किसी व्यवस्था को बनने में समय लगता है। चूंकि सरकार की दिशा सही है, इसलिए निश्चित ही नतीजे अच्छे आएंगे।”

आडवाणी ने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या जरूरी चीजों के दाम में बहुत अधिक बढ़ोतरी का मतलब यह निकाला जाए कि प्रधानमंत्री मोदी बजाहिर ‘अच्छे दिन’ लाने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं।

बिहार के संदर्भ में गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में संभावित नतीजों पर आडवाणी ने कहा, “पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी अब चौकन्ने हो गए हैं कि अब कुछ गड़बड़ नहीं होनी चाहिए।”

गांधीनगर से सांसद आडवाणी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने कई विधानसभाओं और आम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, “मुझे स्थानीय निकाय चुनाव में ऐसे ही नतीजे देखकर खुशी होगी।”

उन्होंने स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित करने पर मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह के परिवर्तनों के बीच उन्हें मत देकर खुशी महसूस हो रही है।

मोदी के नेतृत्व में केंद्र की दिशा सही : आडवाणी Reviewed by on . अहमदाबाद, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार सही दिशा में चल रही है और भविष्य म अहमदाबाद, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार सही दिशा में चल रही है और भविष्य म Rating:
scroll to top